June 25, 2024

रतलाम /जावरा के मंदिर परिसर में गोवंश के अवशेष फेकने वाले दो अन्य आरोपियों के घर पर भी चला बुलडोजर :देखिये वीडियो

रतलाम/जावरा,16 जून (इ खबर टुडे ) । रतलाम जिले के जावरा नगर में स्थित जागनाथ मंदिर परिसर में बछड़े का कटा हुआ सिर फेंकने के मामले में पुलिस ने जहा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही आज रविवार को पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्यवाही की।

जानकारी के अनुसार जावरा गोवंश मामले पुलिस वारदात के दिन ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किये गये 24 वर्षीय सलमान मेव पुत्र मोहम्मद मेव निवासी मेवाती पुरा जावरा व 19 वर्षीय शाकिर कुरैशी पुत्र शाहिद कुरैशी निवासी जेल रोड जावरा के मकानों को तोड़ दिया गया था।

वही आरोपियों से पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपी 40 वर्षीय नौशाद कुरैशी पुत्र उर्फ भूरे खां कुरैशी निवासी जूना कबाड़ा जावरा और 25 वर्षीय शाहरुख पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी अरब साहब कॉलोनी जावरा को भी गिरफ्तार किया गया था । जिसके बाद आज रविवार को भारी पुलिस बल की उपस्थिति में नौशाद और शाहरुख के मकानों पर भी प्रशासन का बुलडोजर चला।

उक्त मांमले में शनिवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम ने चारो आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत केंद्रीय जेल उज्जैन में तीन माह के लिए निरुद्ध किया जाने का आदेश जारी किया गया है था ।

You may have missed