वकील के साथ पुलिस कस्टडी में हैवानियत, सह आरोपी के साथ बनवाए अप्राकृतिक संबंध, SP सहित 3 गिरफ्तार
चंडीगढ़,28सितंबर(इ खबर टुडे)। पंजाब में एक हैरान करने वाला केस सामने आया है। यहां पुलिस पर वकील को हिरासत में लेकर उसके साथ हैवानियत करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में एक एसपी सहित तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए 4 सीनियर पुलिसकर्मियों की एक SIT भी बनी है, जिसे लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू लीड कर रहे हैं। जबकी इसकी निगरानी ADG इंटेलिजेंस जसकरन सिंह करेंगे।
वकील ने अपनी शिकायत में बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। वकील के मुताबिक पुलिस ने उन्हें एक सह आरोपी के साथ कस्टडी में लिया था। हिरासत में लेने के बाद उन्हें प्रताड़ित किया गया। उनके साथ मारपीट करने के बाद उन्हें सह आरोपी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। इसका खुलासा होने के बाद वकीलों ने बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया। तब से ही वकीलों ने एक्शन की मांग को लेकर काम बंद कर दिया है। मामले के तूल पकड़ने पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक की और सख्त कार्रवाई की मांग की।
6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रताड़ना का केस
बार एसोसिएशन की मीटिंग के बाद 25 सितंबर को एसपी सहित 6 पुलिसवालों के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया। इस मामले में जबरन यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने की धारा भी जोड़ी गई। इसके ठीक दो दिन बाद 27 सितंबर को मुक्तसर जिले के पुलिस अधीक्षक और दो अन्य पुलिसकर्मियों को 27 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।