Tokyo Olympics : ब्रॉन्ज मैडल की उम्मीदे टूटी,हॉकी के मैदान में भारतीय बेटियां को रोमांचक मैच में मिली मात,ग्रेट ब्रिटेन से 4 -3 से हारी
टोक्यो ,06 अगस्त (इ खबरटुडे)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के बाद आज महिला टीम से भी ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद थी लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी। भारत की बेटियां रोमांचक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की टीम से 4 -3 से हार गई। वहीं रेसलर सीमा बिस्ला पहले ही मुकाबले में हार गईं। 6 अगस्त को भारतीय टीम के खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक के 4 अलग-अलग स्पोर्ट्स के 7 इवेंट में एक्शन में दिखेंगे। बजरंग पूनिया आज फाइनल में पहुंचकर अपना मेडल पक्का कर सकते हैं। वहीं दिन के अंत में मिक्स्ड टीम भी 4×400 मीटर रिले रेस में हिस्सा लेगी।
भारतीय महिला टीम नहीं जीत पाईं मेडल
भारतीय महिला हॉकी टीम का सफर बिना पदक जीते ही पूरा हो गया। ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 4-3 से मात दी और ओलिंपिक का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। पूरी टीम में निराशा देखने को मिल रही है। एक शानदार सफर का अंत वैसा नहीं हुआ जैसा कि फैंस और टीम चाहती थीं।
रेसलिंग – बजरंग पूनिया का क्वार्टर फाइनल मुकाबला थोड़ी देर में
पहले राउंड में बजरंग पूनिया बेहद करीबी मामले में जीते। ऐसे में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अब उन्हें और ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है। भारत के कई बड़े दावेदारों ने इस बार निराश किया है। हालांकि फैंस नहीं चाहेंगे कि बजरंग भी इस लिस्ट में शामिल हों। पूनिया का सामना इरान के मोर्टेजा घिएसी चेका से होगा जिन्होंने एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता था।
रेसलिंग – सीमा बिस्ला का ओलिंपिक सफर खत्म
भारत की सीमा बिस्ला का ओलिंपिक सफर पहले ही राउंड में खत्म हो गया। हार के बाद अब उन्हें रेपेचेज का मौका भी नहीं मिलेगा क्योंकि उन्हें हराने वाली रेसलर सारा क्वार्टरफाइनल मैच में हार गईं।