December 24, 2024

rain storm / उत्तराखंड: बारिश से उफान पर नदियां, ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर बीच से टूटा पुल, कई गाड़ियां बहीं,

11_05_2021-badal2_21634818_18244519

उत्तराखंड 27 अगस्त (इ खबर टुडे)। उत्तराखंड में बारिश ने कई जगहों पर मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। नदियों का ऐसा रौद्र रूप देख लोग दहशत में हैं। वहीं, ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर जाखन नदी पर बने पुल के बीच का बड़ा हिस्सा भरभरा कर ढह गया। पुल के ढहने से दो छोटे मालवाहक वाहन और एक कार बह गई। इस दौरान कार सवार एक व्यक्ति चोटिल हो गया। वहीं, दोपहर को पुल का एक और पिलर ढह गया।
जाखन नदी का पुल ढहने से राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल है। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है। वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम ने पुल के दोनों ओर से लोगों को हटवा दिया है।
ऋषिकेश में उफान पर आई चंद्रभागा नदी ने भी अपना रुख बदल लिया है। अब चंद्रभागा नदी की धारा दूसरी ओर बह रही है। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में गुरुवार देर रात दो दोपहिया वाहन सवार लोग गहरी खाई में गिर गए। आनन- फानन मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
रायवाला थाना क्षेत्र के सौंग नदी में जलस्तर बढ़ने से एक महिला सहित चार लोग टापू में फंस गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों लोगों को सकुशल बाहर निकाला। शुक्रवार सुबह छिद्दरवाला निवासी एक महिला और दो पुरुष गाय को खोजने के लिए ठाकुरपुर के पास रेलवे पुल के नीचे पहुंचे। 
सुबह करीब 6.30 पर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और तीनों लोग नदी के बीच बने टापू पर फंस गए। वहीं रेलवे पुल के नीचे झोपड़ी बनाकर रह रहा भिक्षुक भी नदी के बीच फंसा हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची रायवाला पुलिस ने दो लोगों रस्सी के सहारे नदी से बाहर निकाला। कुछ देर एसडीएआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने अन्य दो लोगों को सकुशल नदी से बाहर ले आई।
उधर, मालदेवता से सहस्त्रधारा जाने वाले बाईपास की सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है। लगातार हो रही बारिश के बाद नदी में उफान आने से सड़क को कई जगह पर नुकसान पहुंचा है। करीब 20 मीटर सड़क पूरी तरह गायब हो गई है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और वहां आवाजाही बंद कर दी है। दोनों तरफ से आने वाले वाहनों को वापस लौटाया जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds