January 24, 2025

Book Presented : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार प्रो.अज़हर हाशमी को वैचारिक समन्वय पुस्तक भेंट

hashmi ji book

रतलाम,27 जुलाई(इ खबर टुडे)। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के डॉ.ख्वाजा इफ्तिखार अहमद जी द्वारा लिखी गई वैचारिक समन्वय एक व्यवहारिक पहल नामक पुस्तक का विमोचन संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा किया गया था। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश प्रभारी फारुख खान, के निर्देश पर उक्त पुस्तक को वरिष्ठ साहित्यकार प्रो.अज़हर हाशमी को भेंट किया गया।

उक्त पुस्तक भेंट करने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक इलियास अहमद कुरेशी ने हाशमी जी के निवास पर पंहुच कर पुस्तक उन्हें भेंट की। इस अवसर मंच की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मुबारिक शैरानी,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सलीम कुरेशी,मंच के प्रचार संयोजक रफ़ीक कुरैशी, नगर संयोजक लतीफ़ शकब वाले आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मंच के जिला प्रवक्ता शेख अज़हरुद्दीन ने दी।

You may have missed