September 20, 2024

Bomb Threat : एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया विमान, जांच जारी

तिरुवनंतपुरम,22अगस्त(इ खबर टुडे)। एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आज मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट को ये धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पूर्ण रूप से इमरजेंसी घोषित कर दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे एयरपोर्ट पर उतरी और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट से निकाला गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने बताया कि विमान के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के पास पहुंचते ही पायलट ने बम की धमकी की बात बताई।

मुंबई से तिरुवनंतपुरम आ रही फ्लाइट में कुल 135 यात्री मौजूद थे। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम की खबर दी, ये तो साफ हो चुका है। मगर अभी तक ये पता नहीं लगाया जा सका है कि पायलट को ये जानकारी कहां से मिली है। पुलिस जांच के बाद ही तस्वीर पूरी तरह से साफ हो पाएगी। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट ने बताया है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर कामकाज प्रभावित नहीं हुआ है।

You may have missed