January 23, 2025

Love jihad/लव-जिहाद : सोशल मीडिया पर बाॅडी-बिल्डर ने नाम बदल कर किया युवती के साथ दुष्कर्म , शादीशुदा था फिर भी खुद को बताया कुंवारा

love jihad

इंदौर , 01 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान मामला लव-जिहाद का निकला। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने से मन कर दिया जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार इंदौर के छावनी में रहने वाला अमीरुल ने इंटरनेट के माध्यम से युवती से दोस्ती की और मुलाकात के समय अमीरुल ने अपने आप को कुंवारा बताया था। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और जल्दी ही दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये।

इसी बीच युवती जब भी शादी की बात करती तो वह उसे टालता रहा। लगातार शादी की बात को टालते देख युवती ने जब युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला की उसका युवक का नाम अमीरुल हे और उसका तीन साल पहले ही निकाह हो चुका है। पीड़िता ने लसूड़िया थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी युवक अमीरुल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही अलग-अलग समुदाय के हैं।

वही पीड़िता ने बताया कि अमीरुल बॉडी बिल्डर है और स्कीम नंबर 54 में वह जिम में जाता है। इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर कई युवतियां शरीर देख कर भी अमीरुल की तरफ आकर्षित होती है। अमीरुल इस तरह से दोस्ती का झांसा देकर युवती को फंसा लेता है।फिलहाल पुलिस आरोपी की और भी जानकारी निकाल रही हे आरोपी ने कितनी और युवतियों के साथ ऐसा काम किया हे-राजेश रघुवंशी,एएसपी

You may have missed