January 23, 2025

रतलाम झाबुआ सीट से अनिता चौहान 167831 वोट से आगे

election logo ekt

तलाम,04जून(इ खबर टूडे)। रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से अनीता चौहान 162496 से आगे चल रही है। वही रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 16 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी 45186 मतो से आगे चल रही है।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र से 13 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा 46357 से आगे साथ ही रतलाम शहर में 13 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा को 58974 की बढ़त बनाए हुए है। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में 12 राउंड की गणना के बाद कांग्रेस 11730 वोट से आगे चल रही। रतलाम झाबुआ सीट से अनिता चौहान 167831 वोट से आगे दिखाई दे रही है।

You may have missed