January 23, 2025

भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से की नेता प्रतिपक्ष के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग

Capture

रतलाम, 27 अप्रैल(इ खबर टुडे)। भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। पार्षद दल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय की उपस्थिति मे ज्ञापन देकर नेता प्रतिपक्ष के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने की मांग की है।

पार्षद दल के सचेतक हितेश कामरेड ने बताया कि वर्तमान मे लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है। इसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनैतिक पार्टी या राजनैतिक सदस्य पर किसी प्रकार का कोई असत्य एवं झूठा आरोप नहीं लगा सकता है। कांग्रेस पार्षद शांतिलाल वर्मा ने राजीव गांधी सिविक सेंटर के 26 प्लाटों की रजिस्ट्री के मामले मे हाल ही समाचार पत्र मे गलत बात कही।

उन्होंने महापौर और कई जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाकर भाजपा की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया,जो आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से इस मामले मे पार्षद शांतिलाल वर्मा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

इस दौरान निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित पप्पू पुरोहित, भगत सिंह भदौरिया, परमानन्द योगी, स्मिता माहेश्वरी, रंजीत टांक, रामू डाबी, अक्षय संघवी, योगेश पापटवाल, मनोहर लाल राजू सोनी, निशा सोमानी, विशाल शर्मा, सपना त्रिपाठी, देवश्री पुरोहित, संगीता सोनी, धर्मेन्द्र राका, अनिता कटारा, प्रीति कसेरा, रत्नदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

You may have missed