December 26, 2024

BJP में शामिल हुए सांसद बालभद्र माझी, गुरुवार को छोड़ी थी BJD

bjp logo

भुवनेश्वर,16 मार्च(इ खबरटुडे)। ओडिशा में चुनावों से पहले सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) को झटका देते हुए सासंद बालभद्र माझी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। नबरंगपुर से सांसद रहे माझी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की और फिर वह भाजपा में शामिल हो गए।

माझी ने BJD छोड़ते वक्त दावा किया था कि उन्हें नजरअंदाज किया गया और धोखा दिया गया। गुरुवार को नबरंगपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे माझी ने कहा कि मैंने बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मुझे नजरअंदाज किया गया और धोखा दिया गया।

मुझे लगता है कि पार्टी को अब मेरी जरूरत नहीं है। वह मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक से नहीं मिल पाए इसलिए उन्होंने पार्टी प्रमुख के राजनीतिक सचिव को त्यागपत्र सौंपा।

माझी ने पटनायक को संबोधित अपने त्यागपत्र में कहा कि कहीं न कहीं, मेरे और आपके बीच एक खाई पैदा हो गई है। शायद ये ऐसे व्यक्तियों द्वारा पैदा की गई जो मेरी उपलब्धियों से जलते हैं। एक सवाल के जवाब में माझी ने कहा कि बीजू जनता दल अब लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर रहा है क्योंकि पार्टी के पदों को चुनाव से नहीं चयन करके भरा जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds