May 20, 2024

BJP leader/भाजपा नेता की गुंडागर्दी /जन्‍मदिन पर खुलेआम सड़क पर तलवार से काटा केक, हुई हवाई फायरिंग

होशंगाबाद,09 सितंबर (इ खबर टुडे)।सिवनीमालवा थाने से महज दो सौ मीटर दूर विधायक प्रेमशंकर वर्मा के भांजे व उनके प्रतिनिधि राजेंद्र साध द्वारा जन्मदिन के मौके पर खुलेआम सड़क पर तलवार से केक काटने व हवाई फायर करने का मामला सामने आया है।

बुधवार रात 12 बजे रोड पर जन्मदिन मनाने का वीडियो फेसबुक पर लाइव चलाया गया था। वीडियो में साध तलवार से छह केक काटते नजर आ रहे हैं तो वहीं उनका बेटा रिवॉल्वर से फायरिंग कर रहा है। जन्मदिन के जश्न में चूर विधायक प्रतिनिधि ने अपने हाथ में रिवाल्वर लेकर फायरिंग का प्रयास किया था, लेकिन उनसे लॉक नहीं खुला, जिसके बाद फिर से बेटे ने पांच फायर किए।

देर रात तक का जन्मदिन की पार्टी का जश्न चलता रहा। इंटरनेट मीडिया पर विधायक प्रतिनिधि की जन्मदिन की पार्टी वीडियो वायरल होने के बाद हलचल मच गई। इस बारे में सिवनी मालवा एसडीओपी सौम्या अग्रवाल का कहना है कि उन्हें तो इस ममले की जानकारी ही नही है।

फेसबुक पर लाइव चलाया जन्मदिन का जश्न
राजेंद्र साध के साथ कई युवा भी जन्मदिन के जश्न में नजर आ रहे हैं। जिस जगह पर साध बैठे हुए दिख रहे हैं, सामने ही एक टेबल पर छह केक भी रखे हुए हैं। उनके सामने एक तलवार रखी हुई है। वहां मौजूद युवाओं ने जैसे ही हैप्पी बर्थडे टू यू गाया तो साध ने तलवार को म्यान से निकाल लिया और उसके बाद लहराते हुए केक काटने लगे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी तैयार किया गया।

पिता के नाम पर है लाइसेंस
जिस जगह पर जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं पर राजेंद्र के बेटे ने रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की। फायरिंग के दौरान कई बार रिवॉल्वर अटकी भी। सूत्रों के मुताबिक रिवॉल्वर राजेंद्र साध के नाम पर है जबकि जश्न के दौरान उनका बेटा रिवाल्वर से फायरिंग करता नजर आ रहा है। नियम के तहत जिस व्यक्ति के नाम पर लाइसेंस है, वही हथियार रख सकता है।

थाने के करीब हुई फायरिंग, पुलिस को खबर तक नहीं
सिवनीमालवा थाने से महज दो सौ मीटर दूर फायरिंग होने के मामले में पुलिस का रवैया बेहद आश्चर्यजनक रहा। इंटरनेट मीडिया पर भाजपा नेता के जश्न का वीडियो सामने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बताया जा रहा है जश्न के दौरान जब फायरिंग की जा रही थी, तब लोग अपने घरों से बाहर आकर खड़े हो गए थे तो कई लोग खिड़ियों से झांक कर देख रहे थे, लेकिन विवाद के डर से किसी की हिम्मत नहीं हुइ कि कुछ कह सकें।

होशंगाबाद के पर्यटन घाट और कोरीघाट में कुछ युवाओं द्वारा इसी तरह जन्मदिन का जश्न मनाया गया था। तलवारें व पिस्तौल लहराई गई थी। सिटी पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सात युवकों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया था। वहीं सिवनीमालवा में भाजपा नेता के जन्मदिन के जश्न को लेकर हथियार लहराने व फायरिंग के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। मामले को लेकर विधायक प्रेमशंकर वर्मा को भी फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

बचकानी सफाई
मामले को लेकर जब राजेंद्र साध से बात की गई तो उनका कहना था कि बच्चों ने जन्मदिन की पार्टी अचानक रख ली थी। उनके हाथ में जो तलवार दिख रही है, वह बच्चों के खेलने वाली हैं। जिस हथियार से फायरिंग की बात कही जा रही है वह रिवॉल्वर नही है बल्कि एयरगन है जो कि बंदरों को भगाने के लिए रखी है।

विधायक प्रतिनिधि द्वारा जन्मदिन पार्टी में तलवार से केक काटने व फायरिंग किए जाने की जानकारी नही है। इस मामले को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। – सौम्या अग्रवाल, एसडीओपी, सिवनीमालवा

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds