January 22, 2025

सैलाना की बेटी ने रतलाम आकर जन्मदिन मनाया बाल गृह के बच्चों के साथ

thumbnail

रतलाम,29 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सृष्टि समाज सेवा समिति की तेजस्वी दल सदस्य पूर्णिमा पोरवाल कि सहमित्र एमएससी प्रथम वर्ष छात्रा प्रिंसी मेहता ने सैलाना से आकर अपना जन्मदिन देव प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित बालगृह के बच्चों के साथ मनाया।

इस अवसर पर बच्चों को शीत ऋतु को देखते हुए हाथ पैर के ऊनी मौजे और फल वितरण किये। संस्था का उद्देश्य यही रहता है कि जन्मदिन या अन्य कोई उत्सव का आयोजन भी समाजसेवा के साथ किया जाये तो समाज के हर वर्ग को प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर म.प्र. बाल संरक्षण आयोग सदस्य आशीष कपूर सृष्टि समाज सेवा समिति अध्यक्ष सतीश टाक तेजस्वी दल संरक्षक दिव्या श्रीवास्तव, सचिव पल्लवी टाक, कोमोलिका रावल,पूजा वाधवा,दिव्या सेन, राधा वकतारिया बाल ग्रह के केअर टेकर उपस्थित रहे।

You may have missed