January 23, 2025

Cyclone Affect : रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी बिपरजॉय चक्रवात का असर,दो यात्री गाड़िया प्रभावित

train

रतलाम,14 जून (इ खबर टुडे)। अरब सागर में उठने वाले बिपरजॉय चक्रवात को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट:-

  1. गाड़ी संख्‍या 11463 वेरावल जबलपुर एक्‍सप्रेस, वेरावल से 16 जून, 2023 को चलने वाली राजकोट से चलेगी तथा वेरावल से राजकोट के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  2. गाड़ी संख्‍या 11464 जबलपुर वेरावल एक्‍सप्रेस, जबलपुर से 15 जून, 2023 को चलने वाली राजकोट स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा राजकोट से वेरावल के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस के परिचालन अवधि में विस्तार

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्‍या 02134/2133 जबलपुर बान्‍द्रा टर्मिनस जबलपुर स्‍पेशल सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इसके परिचालन अवधि में पुन: विस्‍तार किया गया है।

गाड़ी संख्‍या 02134 जबलपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन जिसका अंतिम फेरा 30 जून, 2023 तक निर्धारित है 29 सितम्‍बर, 2023 तक तथा गाड़ी संख्‍या 02133 बान्‍द्रा टर्मिनस जबलपुर स्‍पेशल ट्रेन जिसका अंतिम फेरा 01 जुलाई, 2023 तक निर्धारित है, 30 सितम्‍बर, 2023 तक चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव, मार्ग इत्‍यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

You may have missed