November 15, 2024

धूमधाम से मनाया गया सावन का तीसरा सोमवार ,अभिषेक के बाद अनुष्ठान में पधारे भक्तो को भेट किये गए बि‍ल्वपत्र के पौधे

रतलाम,09 अगस्त (इ खबरटुडे)। सावन के तीसरे सोमवार पर नगर के शिवालयों में शिवजी का आकर्षक शृंगार किया गया । सुबह रुद्राभिषेक और अन्य अनुष्ठान शुरू हो गये थे । शाम को कहीं भगवान को सूखे मेवों से तो कहीं भांग और अन्य पदार्थों से सजाया जाएगा। इसके साथ कई स्थानीय लोगो द्वारा अभिषेक कर अनुष्ठान में पधारे भक्तो बि‍ल्वपत्र के पौधे भेट किये गये।

हर बार की तरह नगर के गढ़ कैलाश मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की कतारे लगना शुरू हो गई। वही गोशाला रोड स्थित पटेल कॉलोनी निवासी दीपक पटेल द्वारा क्षेत्र में शिव मंदिर में विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन कर भगवान शिव से पुरे विश्व को जल्द से जल्द कोरोना वायरस के प्रकोप से मुक्त करने की कामना की गई। वही अभिषेक के बाद मदिर में पधारे सभी भक्तो को बि‍ल्वपत्र के पौधे भेट स्वरूप दिये गये।

अभिषेक में पधारे पंडित जी ने बि‍ल्वपत्र के पौधे के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि इसकी पूजा करने से दरिद्रता दूर होती है और बि‍ल्वपत्र के वृक्ष और सफेद आक को जोड़े से लगाने पर निरंतर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। … इसके अलावा बि‍ल्वपत्र के पेड़ को नियमित रूप से जल चढ़ाने पर पितृों को तृप्ति‍ मिलती है, और पितृदोष से मुक्ति मिलती है। 6 वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए बि‍ल्वपत्र के वृक्ष का महत्व है।

You may have missed

This will close in 0 seconds