November 23, 2024

smart meter/रतलाम में स्मार्ट मीटर से बिलिंग संबंधी शिकायतें घटी,स्मार्ट मीटर सेल के अधीक्षण यंत्री ने ली मीटिंग

रतलाम,03 अगस्त (इ खबरटुडे।मप्र पक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर रतलाम समेत अन्य शहरों में रेडिया फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। श्री तोमर के निर्देश पर स्मार्ट मीटर सेल इंदौर के अधीक्षण यंत्री डी.एस. चौहान ने मंगलवार को रतलाम पहुंचकर मिटिंग ली व मीटर स्थापना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

श्री चौहान ने कहा कि स्मार्ट मीटर बिजली कंपनी एवं उपभोक्ता दोनों के लिए हितकर है। इससे आपूर्ति सुधार होता है एवं बिलिंग संबंधी शिकायतें खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि रतलाम में लगभग 19 हजार मीटर लग चुके है। स्मार्ट मीटर के बाद बिलिंग संबंधी शिकायतें कम हो रही है।

शहर में शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाने का काम इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने के सघन प्रयास है। श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक मीटर का बिजली कंपनी की लेब में एक बार फिर परीक्षण किया जा रहा है, इसके बाद भी उपभोक्ता के यहां लगाए जा रहे है।

उन्होंने रतलाम के निम्न दाब मीटर परीक्षण केंद्र में स्मार्ट मीटर की टेस्टिंग प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर संबंधी किसी भी कठिनाई एवं मार्गदर्शन के लिए मुझसे एवं कंट्रोल सेंटर प्रभारी नवीन गुप्ता से संपर्क किया जाए। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री शहर विनय प्रतापसिंह, मैंटेनेंस विंग प्रभारी ओ.पी. सैनी आदि मौजूद थे।

You may have missed