November 5, 2024

Drug Smuggling : जावरा शहर पुलिस की बडी सफलता,दस लाख रु के ड्रग्स के साथ चार आरोपियों को धर दबोचा,पूछताछ जारी

रतलाम,21 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जावरा पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए चार तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस लाख रु से अधिम मूल्य की एमडी ड्रग और स्मैक बरामद की है। पुलिस आरोपियों का रिमाण्ड लेकर उन से पूछताछ कर रही है कि नशीले पदार्थ कहा से लाये गए थे और कहा बेचे जाने थे।

पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली एक सुचना के आधार पर जावरा शहर टीआई जितेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में उनि.रघुवीर जोशी और उनकी टीम ने गाठ शनिवार (19 सितम्बर 2024) को अकेला हनुमान मन्दिर के सामने जावरा से आरोपी सरफराज उर्फ सर्रु पिता मोहम्मद सलीम हम्माल उम्र 35 वर्ष निवासी महारपुरा जावरा ( बरफखाना ), पप्पु उर्फ बिल्ला पिता फकीर मोहम्मद जोगी उम्र 28 वर्ष निवासी महेन्द्र नगर जावरा, सलमान पिता असलम खान पठान उम्र 31 वर्ष निवासी पठानटोली जावरा ,अरमान उर्फ शेरु पिता ताजमोहम्मद खान पठान उम्र 27 वर्ष निवासी ईदगाह पठारी मोहल्ला डग जिला झालावाड राजस्थान को अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 75 ग्राम किमती 07 लाख 50 रूपये के साथ गिरफ्तार किया।

उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 341/2024 धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीयो को न्यायालय में पेश कर आरोपीयो का पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपीयो से पुछताछ कर आरोपी सलमान के मैमोरेण्डम के आधार पर 20 ग्राम स्मैक किमती 02 लाख रुपये की जप्त कि गई तथा आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ कहा से लेकर आये और किसको देने जा रहे थे के सम्बंध मे पुछताछ जारी है ।

1- सरफराज उर्फ सर्रु पिता मोहम्मद सलीम हम्माल उम्र 35 वर्ष निवासी महारपुरा जावरा ( बरफखाना )
2- पप्पु उर्फ बिल्ला पिता फकीर मोहम्मद जोगी उम्र 28 वर्ष निवासी महेन्द्र नगर जावरा
3- सलमान पिता असलम खान पठान उम्र 31 वर्ष निवासी पठानटोली जावरा
4- अरमान उर्फ शेरु पिता ताजमोहम्मद खान पठान उम्र 27 वर्ष निवासी ईदगाह पठारी मोहल्ला डग जिला झालावाड राजस्थान

अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स कुल वजन 75 ग्राम किमती 7,50,000 रूपये, 20 ग्राम स्मैक किमती 2,00,000 रुपये, एक बिना नम्बर की टीवीएस राईडर मोटर सायकल कुल किमती करीबन 80,000 रूपये कुल मश्रुका 10,30,000 रुपये ।

अवैध ड्रग बरामद करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी , प्रआर.जाकिर खान , प्रआर.अजय कुमार दुबे, प्रआर.मृदंग सातपुते, आरक्षक राधेश्याम चौहान, आरक्षक यशवन्त जाट, आरक्षक अंतिम चौहान, आरक्षक विवेक शर्मा, आरक्षक राजेश पंवार, आरक्षक ललीत जगावत, आरक्षक रामप्रसाद मीणा, आरक्षक सुरेन्द्रपालसिंह, आरक्षक सुगडसिंह, आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आरक्षक आकाश परिहार एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds