Big Mistake : रेलवे की भारी चूक,बिना सूचना दिए बदल दिया वीरभूमि चित्तौडग़ढ़ एक्सप्रेस का प्लेटफार्म,परेशान हुए सैैंकडों यात्री,लम्बे समय तक होती रही गलत उद्घोषणा
रतलाम,03 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। रेलवे प्रशासन द्वारा की गई एक भारी चूक बीरभूम एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गई। प्रतिदिन प्लेटफार्म नम्बर दो पर आने वाली इस गाडी को प्लेटफार्म न.एक पर ले लिया गया और उद्घोषणा दो नम्बर प्लेटफार्म की ही होती रही। रेलवे की इस चूक ने कई यात्रियों के सामने संकट खडा कर दिया।
यह सारी गडबडी शुक्रवार रात को सामने आई। इन्दौर से उदयपुर के बीच चलने वाली वीरभूमि चित्तौडग़ढ़ प्रतिदिन रात 9. 30 पर रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न.2 पर आती है। इसी हिसाब ने इस ट्रेन से जाने वाले यात्री ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म न.2 पर खडे थे। प्लेटफार्म पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से उद्घोषणा भी यही की जा रही थी कि बीरभूमि एक्सप्रेस प्लेटफार्म न.दो पर आ रही है। प्लेटफार्म न. दो पर गाडी आने का सिग्नल भी हो चुका था,लेकिन प्लेटफार्म पर खडे यात्री तब हैरान हो गए जब गाडी प्लेटफार्म न.2 की बजाय प्लेटफार्म न.1 पर आ गई।
हैरानी की बात यह है कि गाडी के गलत प्लेटफार्म पर पंहुच जाने के बावजूद उद्घोषणा प्लेटफार्म न.2 की ही हो रही थी। लगातार कहा जा रहा था कि इन्दौर उदयपुर बीरभूमि एक्सप्रेस प्लेटफार्म क्र.2 पर आ चुकी है,जबकि गाडी प्लेटफार्म क्र.1 पर खडी हो चुकी थी।
रेलवे की इस चूक के कारण स्टेशन पर मौजूद सैकडों यात्री परेशान हो गए। यह गाड़ी रतलाम स्टेशन पर मात्र पंद्रह मिनट ठहरती है ऐसे में दोनो प्लेटफार्म में दूरी के चलते यात्रियों को गाडी तक पंहुचने के लिए दौड लगानी पडी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए और भी कठिनाई आई। स्टेशन पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि प्लेटफार्म न.1 पर गाडी के खडे होने के बावजूद स्टेशन से यही उद्घोषणा की जा रही थी कि गाडी प्लेटफार्म न.दो पर आ चुकी है। गलत उद्घोषणा के कारण भी कई यात्री परेशान होते रहे और आखिरकार यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए दौड लगानी पडी।