December 24, 2024

Terrorist Activity : कश्मीर में आतंक फैलाने के बड़े षड्यंत्र का खुलासा, पुलिस ने 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट जारी की

terrorist

श्रीनगर,03 अगस्त (इ खबरटुडे)। आतंकियों के सफाये के लिए जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन क्लीन चला रहे हैं। जिसके तहत घाटी में आतंक फैलाने वाले कुख्यात आतंकियों को ढेर किया जा रहा है। इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में नए पुराने दोनों आतंकियों को शामिल किया गया है। घाटी में दहशत फैलाने की कोशिशों में लगे ये आतंकवादी अलग-अलग संगठनों से जुड़े हैं। पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

IG कश्मीर पुलिस विजय कुमार (Vijay Kumar) ने जिन 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट जारी की है उनमें कुछ पुराने तो कुछ नए नाम शामिल हैं। लिस्ट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT), हिजबुल मुजाहिदीन और अल बद्र के वांछित आतंकवादी शामिल हैं।

ये हैं घाटी में दहशत फैलाने वाले

जम्मू कश्मीर पुलिस की इस लिस्ट में पुराने आतंकवादियों में से सलीम पर्रे, यूसुफ कांट्रो, अब्बास शेख, रेयाज शेटरगुंड, फारूक नाली, जुबैर वानी और अशरफ मोलवी के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में नए नाम- साकिब मंजूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह है।

जम्मू में ड्रोन से दहशत

इस बीच जम्मू में ड्रोन से दहशत फैलाने का सिलसिला जारी है। सोमवार शाम हीरानगर सेक्टर (Hiranagar Sector) के बनियाडी में ड्रोन दिखने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक चार जगहों पर सुरक्षाबलों के ठिकानों के ऊपर ड्रोन मंडराते दिखाई दिए जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds