January 23, 2025

Encroachment Demolished : गोलीबारी मामले में प्रशासन की बडी कार्यवाही,गोली चलाने वाले के घर पर चला सरकारी बुलडोजर (देखें लाइव विडीयो)

encroachment

रतलाम,21 जनवरी (इ खबरटुडे)। शहर के भाटो का वास इलाके में दिनदहाडे हुए गोलीबारी के बाद प्रशासन का सख्त रवैया सामने आया है। घटना के कुछ ही समय बाद गोली चलाने वाले आरोपियों के घरों को सरकारी बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की कार्यवाही यहीं नहीं रुकी। सïट्टा कारोबार से जुडे घटना के फरियादी द्वारा किए गए अतिक्रमण भी बुलडोजर की चपेट में आ गए।

उल्लेखनीय है कि भाटों का वास मोमनपुरा से जुडे इलाकों में आज शाम सोहनलाल खन्निवाल की दुकान पर तीन आरोपियों ने पिस्टल से फायर किए थे। घटना के मात्र चार घण्टों के भीतर प्रशासन के अमले ने फायरिंग के आरोपियों के अवैध तरीके से बनाए गए मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इतना ही नहीं सïट्टा कारोबार से जुडे होने के कारण फरियादी सोहनलाल खन्निवाल के अवैध निर्माण भी ध्वस्त कर दिए गए।

अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी,एडीएम एमएल आर्य समेत नगर निगम का अतिक्रमण रोधी दस्ता और अफसर मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक तोडफोड की यह कार्यवाही जारी थी।

You may have missed