April 29, 2024

रतलाम / आचार सहिता के बीच आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, करीब डेढ़ लाख से ज्यादा की अंग्रेजी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार(देखिये वीडियो)

रतलाम, 20मार्च (इ खबर टुडे)। बुधवार को आबकारी विभाग और पुलिस की सयुक्त कार्यवाही के दौरान रतलाम जिले में आचार सहिता के बीच भारी मात्रा अवैध शराब जब्त की गई। आरोपी शराब की होम डिलेवरी का कार्य करता था। कार्यवाही के दौरान विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सहायक आबकारी आयुक्त डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रतलाम शहर में अवैध रूप से विदेशी मदिरा की होम डिलीवरी करने वाले निलेश बोथरा को बाजना स्टैंड के आगे चौराहे पर घेराबंदी कर एक्सेस स्कूटर से मदिरा ले जाते हुए रोका गया, पश्चात विधिवत रूप से निलेश बोथरा से पूछताछ अनुसार उसके कस्तूरबा नगर मैन रोड के पास स्थित घर पर मय स्टाफ विधिवत रूप से तलाशी लेने पर विदेशी मदिरा कुल 9 पेटी से अधिक जिसमे 12 ब्रांड की विदेशी मदिरा मात्रा 81.75 बल्क लीटर होकर कीमत 1 लाख 48 हजार 930 व एक एक्सेस गाड़ी क्रमांक MP 43 Ej 8509 अनुमानित कीमत 50000 होकर कुल जब्ती कीमत लगभग 200000 रुपए है। वही गिरफ्तार आरोपी दवारा पानी केन में अवैध शराब का परिवहन कर होम डेलिवरी करता था।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पीसी केरवार के निर्देशन में आबकारी वृत्त प्रभारी श्री चेतन वैद के साथ, आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती वंदना अग्रवाल, पुष्पराज चौहान, अशोक दवे, कांस्टेबल भगवती सोलंकी, भावना, पुष्पा,मीना, विक्टोरिया नगरसैनिक चेतराम, बद्रीलाल, बनसिंह, संतोष नेका भी संयुक्त दल में मौजूद थे। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ शादाब सिद्दीकी ने बताया कि आबकारी अपराधों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds