January 24, 2025

भोपाल – कारोबारी के घर से कैश बरामदगी में नया ट्विस्ट, अब तक 71 लाख मिले… CCTV वीडियो में दिख गई थानेदार की चालबाजी!

note

भोपाल,15 मई (इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए कैश कांड में नए ट्विस्ट आ रहे हैं। रकम की बरामदगी अब बढ़ती जा रही है। कारोबारी के घर से अब तक 71 लाख रुपए बरामद हो चुके हैं। इसके साथ ही मामले में लापरवाही को लेकर भोपाल पुलिस ने थाने और चार एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस की लापरवाही कॉलोनी में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी कि कैसे छापेमारी के बाद रकम को दूसरी जगह कारोबारी के रिश्तेदारों ने शिफ्ट कर दिया। भोपाल पुलिस ने मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि ये बरामद रुपए हवाला के हैं।

दरअसल, पुलिस की टीम ने अशोका गार्डन के पंत नगर स्थित कैलाश खत्री के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में कैश बरामद हुए थे। पुलिस ने जब्ती कम दिखाई थी। सीनियर अधिकारियों ने कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो पता चला कि जब्ती में जितने 500 के नोट दिखाए जा रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा नोट दिख रहे हैं। इसके बाद ही अपने ही अफसरों पर भोपाल पुलिस का शक गहराता चला गया।

डीसीपी जोन- प्रियंका शुक्ला ने नौ मई की सुबह का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इसमें साफ दिख रहा है कि कैलाश खत्री के घर से उसका भाई, साला और अन्य रिश्तेदार बैग में भरकर नोट ले जा रहे हैं। इस फुटेज को देखने के बाद उन सभी से पूछताछ की गई तो पूरे मामले से पर्दा उठा है। आरोपियों ने बताया कि रुपए से भरे बैग को पंजाबी बाग स्थित बहन के घर पर रख दिया। दूसरे दिन उसके घर से उठकर दूसरी बहन के घर में चल गया।

You may have missed