mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा आलोट क्षेत्र मे विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्‍यास किया गया

रतलाम,05 सितंबर(इ खबर टुडे)। आलोट क्षेत्र में बी.पी.एच. युनिट लागत राशि 50 लाख रूपये , उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भवन लसूडिया खेडी लागत 49.14 लाख रूपये , उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भवन जोयन लागत 49.14 लाख रूपये, उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र रीछा लागत 49.14 लाख रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्‍यास सांसद अनिल फिरोजिया,

जिला योजना स‍मिति सदस्‍य राजेन्‍द्रसिंह लूनेरा, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमति लाला बाई शंभुलाल परिहार, पूर्व विधायक जितेन्‍द्र गेहलोत, अध्‍यक्ष जनपद पंचायत आलोट, श्रीमती मुन्‍ना कुंवर कालूसिंह परिहार, श्रीमती रानी विनय पितलिया, श्रीमती उमा संतोष पालीवाल सदस्‍य जिला पंचायत, मोहन पाटीदार सदस्‍य जनपद पंचायत, उपेन्‍द्रसिंह यादव सदस्‍य अन्‍त्‍योदय समिति, दिलीपसिंह डोडिया मण्‍डल अध्‍यक्ष,जितेन्‍द्र काला सांसद प्रतिनिधि, श्रीमती शोभाकुवंर गोविन्‍द डोडिया सरपंच रीछा, श्रीमती गीताबाई कालूराम उपसरपंच रीछा, पूर्व सरपंच जोयन, श्रीमती पुष्‍पा बाई बबलूजी धाकड सदस्‍य जनपद पंचायत आलोट, विशाल काला, श्रीमती विमलकुंवर सिसोदिया सरपंच लसूडियाखेडी, राहुल पाटीदार उपसरपंच लसूडियाखेडी आदि के उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. देवेन्‍द्र मौर्य, डॉ. रबीन्‍द्र कुमार पाल, एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल, तहसीलदार सोनम भगत, श्रीमती सरला वर्मा, कामिनी मालवीय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button