Rajasthan New CM : भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा बने डिप्टी सीएम
जयपुर,12 दिसंबर(इ खबर टुडे)। राजस्थान के नए सीएम का ऐलान हो गया है। भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। वे जयपुर के सांगानेर से विधायक चुने गए हैं। शर्मा पहली बार विधायक बने हैं। उनके साथ ही जयपुर के विद्याधरनगर की विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इनके साथ ही अजमेर उत्तर से विधायक चुने गए वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है। बीजेपी ने राजस्थान में ब्राह्मण, राजपूत और दलित पर दांव खेला है।
राजस्थान में नए सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद भजनलाल शर्मा सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम बनाईं गई दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा समेत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी हैं। उन्होंने वहां राज्यपाल से मुलाकात की।
भजनलाल के माता पिता हुए भावुक
सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को सीएम बनाए जाने के बाद उनके परिजन भावुक हो गए। उनके भरतपुर स्थित आवास पर समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। भजनलाल के नाम का बतौर सीएम ऐलान होने पर उनके माता पिता भावुक हो गए। शर्मा की पत्नी बोली बहुत अच्छा लग रहा है जनता की भलाई की तैयारी है। वहीं उनके बेटे ने कहा कि मोदी जी के विजन पर काम करेंगे।
वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर बने
राजस्थान में सीएम और दो डिप्टी सीएम के नामों के ऐलान के साथ ही विधानसभा स्पीकर के नाम का भी घोषित कर दिया गया है। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। देवनानी लंबे समय से विधायक हैं। वे पूर्व में बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं।
राजस्थान में बीजेपी ने सीएम फेस के तौर पर भजनलाल शर्मा को सामने लाकर चौंका दिया है। वहीं इसके साथ ही बीजेपी ने राजस्थान में दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं। इनमें जयपुर के विद्याधरनगर की विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा शामिल हैं। दीया कुमारी पहले राजसमंद से सासंद थी। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होनें सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था।
भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं
जयपुर के सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम होंगे। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी चौंका दिया है। भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं। वे सांगानेर से चुनाव जीते हैं। भजनलाल भरतपुर जिले के रहने वाले हैं।