February 7, 2025

भजन गायक संजय चौहान का नया भजन यू ट्यूब पर रिलीज

sanjay chauhan banshi bajaiya

रतलाम,21 सितम्बर(इ खबरटुडे)। शहर के जाने माने गरबा गायक संजय चौहान का नया खाटू श्याम भक्ति गीत “बंशी बजैया तेरी बांसुरिया मन मोहे”इन दिनों यू ट्यूब पर प्रसिद्धि पा रहा है।
श्री चौहान पूर्व में-गरबो रम्मे मैया- आडियो कैसेट के “बणजारा रे तने पावागढ हालो”और “चूडी ले लो” जैसे हिट गरबो से पूरे देश में अपनी पहचान बना चुके है।

श्री चौहान के डेढ सौ से अधिक आडियो विडीयो भक्ति गीत टी सीरीज,टिप्स,यूनिक्स,एचएमबी जैसी म्यूजिक कम्पनियों से रिलीज हो चुके है। श्री चौहान ने नगर की जनता से आग्र्रह किया है कि वे यू ट्यूब पर संजय चौहान भक्ति गीत चैनल और बंशी बजैय्या गीत सर्च करे,छैनल को लाइक और सबस्क्राईब करें।

You may have missed