
real estate:बाजार के लगातार गिरने तथा म्यूचुअल फंड में भी नुकसान होने के कारण अब लोग निवेश के लिए विकल्प खोज रहे हैं। ऐसे में आरईआईटी यानी रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट आम निवेशकों को रियल एस्टेट में निवेश करने सही मौका है। यदि आप निवेश करते हैं तो आपको प्राॅपर्टी में हिस्सेदार बनने का मौका मिलता है। इसमें कम से कम 128 रुपये लगातार भी आप इसमें अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। पिछले काफी समय से स्टॉक तथा म्युचुअल फंड में निवेश को भी सुरक्षित नहीं मान रहे हैं।
निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प
रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट के जरिये आप करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 128 रुपये का निवेश शुरू कर सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इसमें सबसे कम रिस्क है। बाजार में जो मौजूदा स्थिति बनी हुई है, उसके उतार-चढ़ाव के कारण निवेशक डरे हुए हैं। ऐसे में हर कोई नए निवेश के विकल्प की तलाश में है। अब सबसे ज्यादा भरोसा लोग रियल एस्टेट पर करने लगे हैं। ऐसे लिए निवेशकों के लिए यह बेहतर आप्शन हो सकता है।
90 प्रतिशत निवेशकों के लिए पैसा
रीट उन कंपनियों को कहा जाता है, जिनके पास इनकम देने वाली अच्छी प्रोपर्टी होती हैं। इन प्रोपर्टी में ऑफिस से लेकर मॉल तक होते हैं। इनकी हर तीन महीने में किराए के कारण आय होती है। ऐसे में इसमें निवेशकों को नुकसान नहीं होता। इसमें निवेश का एक और मुख्य कारण है कि रीट अपने निवेशकों को 90 प्रतिशत तक पैसा देता है।
एक शेयर की कीमत 127.67 रुपये
सबसे खास बात यह है कि कोई भी आम व्यक्ति रीट में निवेश कर सकता है। स्टॉक मार्केट में इसके एक शेयर की कीमत 127.67 रुपये है। इसका मतलब है कि आप 127.67 रुपये खर्च करके आप रीट का एक शेयर खरीद सकते हैं। इसमें आप करोड़ों की प्रोपर्टी में हिस्सेदार बन सकते हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन रीट का शेयर खरीद सकते हैं।
सबसे पहले 2019 में आया था रीट मार्केट में
मार्केट में बहुत से रीट के मॉडल हैं। भारत भी इसमें पहली बार 2019 में शामिल हुआ था। देश में पहली बार एंबेसी ऑफिस पार्क्स को मार्च 2019 में लांच हुआ था। निवेशकों की पहली पसंद होने के कारण रीट के रेट बढ़ते जा रहे हैं।