January 23, 2025

हाईवे पर मिले युवती के शव के मामले में नया मोड़ ,हत्या से पहले जावरा में दिखी थी एक सरकारी कर्मचारी के साथ

muder

रतलाम,10अप्रैल(इ खबर टुडे)। नर्सिंग छात्रा के अंधेकत्ल में एक नया मोड़ सामने आया है ,जहा हत्या से पूर्व मृतिका जावरा में किसी सरकारी कर्मचारी के साथ देखी गई थी। अब तक की जांच में पुलिस को एक युवक पर हत्या में शामिल होने का संदेह है।

उल्लेखनीय है कि दो अप्रैल 2024 की सुबह रिंगनोद थाना क्षेत्र के महू-नीमच हाईवे के रूपनगर फंटे के समीप हाईवे से करीब पचास फीट दूर स्थित एक खेत में खून से सना अर्द्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिला था। उसके गले पर धारदार हथियार के वार के निशान थे।पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया था। शिनाख्त नहीं होने पर युवती का शव जावरा नगर के एक मुक्तिधाम में दफनवा दिया था।

चार दिन बाद छह अप्रैल को शव की शिनाख्त 22 वर्षीय सविता राठौर पुत्री स्वर्गीय भारतसिंह राठौर निवासी ग्राम नरेडी बेरा थाना खाचरौद (उज्जैन) के रूप में उसके स्वजन ने की थी। अब तक पुलिस करीब दस संदेही लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन हत्या करने वाले व हत्या का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल की जांच युवती रतलाम शहर के सखवाल नगर इलाके में किराये के मकान में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने सखवाल नगर, कोचिंग सेंटर, जावरा व घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं।

साथ ही मृतिका के मोबाइल फोन की काल डिटेल से भी जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार युवती घटना के पहले जावरा में एक व्यक्ति के साथ देखी गई थी। पुलिस ने उक्त व्यक्ति का पता लगा लिया है, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है। संदेही व्यक्ति सरकारी कर्मचारी बताया जाता है। रिंगनोद थाना प्रभारी पीआर डावरे ने बताया कि जांच की जा रही है।

You may have missed