mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

मुख्यमंत्री का आगमन से पहले तेज हवा ने व्यवस्था बिगाड़ी, गिर गए दर्जनों टेंट, बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं

रतलाम,07 अप्रैल(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रतलाम आ रहे हैं जिसकी तैयारियां 10 दिनों से जोर शोर से चल रही है मगर शुक्रवार की शाम को 5:00 बजे तेज़ चली हवा ने तैयारियों के अधिकांश टेंट को गिरा दिए है। खैर बड़ा वाला डोम गिरने से बच गया। गनीमत रही कि इस दौरान टेंट के नीचे कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

शुक्रवार शाम को 4:50 से 5:00 के बीच चली जोरदार हवा ने मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों के परखच्चे उड़ा दिए। डोम के आसपास लगाए गए टेंट और प्रदर्शनी स्टॉल लगाने वाले टेंट, आयोजन स्थल पर पुलिस व्यवस्था के लिए बनाया गया टेंट भी तेज हवा को झेल नहीं पाया। कई दिनों की मेहनत में 10 मिनट की हवा ने तैय्यारियों को ध्वस्त कर दिया। अब पूरी रात भी काम करेंगे तो व्यवस्था मुकम्मल करना कुछ मुश्किल होगा। जानकारियां मिलते ही अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार लोग भागते नजर आए और अचानक हुई अव्यवस्था पर सांसें फूल गई।

Back to top button