May 19, 2024

पीएम मोदी के दौरे से पहले पानी की बौछार कर हटाया मधुमक्खी का छत्‍ता, रोड धुलाई, डिवाइडर पुतवाए

जबलपुर,07अप्रैल(इ खबर टुडे) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कंटगा चौक से छोटीलाइन फाटक तक रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर जहां शासन-प्रशासन ने दो दिन पहले ही व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थीं। वहीं नगर निगम ने भी पूरी ताकत झाेंक दी है। शनिवार को भी नगर निगम की टीम सफाई सफाई व अन्य र्का में जुटी रही।

शनिवार को निगमायुक्त प्रीति यादव भी तैयारियों का जायजा लेती रही। इसी दौरान कटंगा चौक के समीप एक ऊंची इमारत पर मधुमक्खी का छाता नजर आया। पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए आनन-फानन में मधुमक्खी का छाता भी हटा दिया गया। नगर निगम के दमकल कर्मियों ने वाटर बाउजर के जरिये पानी की बौछार कर ऊंची इमारत में लगे मधुमक्खी के छत्‍ते को हटा दिया। इसी तरह सड़कों की मरम्मत और धुलाई भी कराई गई। दीवार व रोड डिवाइडर में भी पुट्टी व रंग-रोगन कराया गया।

पेड़ों की कटाई, झूलते बिजली के तारों को हटाया
नगर निगम के प्रकाश विभाग ने जहां कटंगा से छोटीलाइन फाटक के तक तक झूलते बिजली की तारों को व्यवस्थित कर प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया वहीं निगम के उद्यान विभाग ने आवागमन में बाधक बनी पेड़ों की टहनियों को देखते हुए पेड़ की कटाई-छंटाई भी करवा दी।

निगमायुक्त ने प्रस्तावित रोड शो के पूरे मार्ग का निरीक्षण व्यवस्थाओं का अवलोकन करती रहीं। इस अवसर पर अपर आयुक्त वीएन बाजपेई, मनोज श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिंह, नवीन लोनारे आदि भी देर रात तक व्यवस्थाआें में जुटे रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds