December 24, 2024

Triple talaq:छठी शादी करने जा रहे पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ थाने पहुंची चौथी पत्नी,तीन तलाक का मामला दर्ज

talak

आगरा,02 अगस्त (इ खबरटुडे)। उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना मंटोला में 6 शादी करने वाले पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा उनकी चौथी पत्नी नगमा ने दर्ज कराया है। आरोप है कि पूर्व मंत्री कपड़ों की तरह बीवियां बदलते हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री पर और भी गंभीर आरोप हैं। मुकदमा एसएसपी के आदेश के बाद दर्ज हुआ है।

पूर्व मंत्री की पत्नी नगमा का आरोप है कि चौधरी बशीर को महिलाओं के साथ अय्याशी करने का शौक रहता है। साल 2012 में उनकी शादी चौधरी बशीर से हुई थी। शादी के बाद उन्होंने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किए। कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में चौधरी बशीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह 23 दिन जेल में भी रह कर आए थे। चौधरी बशीर पर आरोप लगाने वाली नगमा ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है। वीडियो में नगमा ने पूर्व मंत्री पर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

8 दिन पहले की है छठवीं शादी
नगमा ने बताया कि वह तीन साल से अपने मायके में रह रही हैं। चौधरी बशीर के साथ उनका कोर्ट में विवाद चल रहा है। 23 जुलाई को उन्हें पता चला कि चौधरी बशीर फिर से एक और शादी करने वाले हैं। वह उनके पास गईं, लेकिन वहां से उसे तीन बार तलाक बोलकर भगा दिया गया। नगमा ने कहा कि छठा निकाह उसने शाहिस्ता नामक महिला से किया है, जो कि पहले से ही शादीशुदा है और उसका अभी तक अपने पहले पति से तलाक भी नहीं हुआ है।

विधायक गज़ाला के साथ हुआ था पहला निकाह
साल 2003 में चौधरी बशीर ने कानपुर की विधायक गजाला से प्रेम विवाह किया था। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दोनों की शादी करवाई थी। इसके बाद दोनों बीएसपी से समाजवादी पार्टी में पहुंच गए। दोनों का एक बेटा भी है। बाद में दोनों का तलाक हो गया। नगमा ने बताया कि दूसरी शादी उसने गिन्नी कक्कड़ से हिन्दू रीति-रिवाज से की थी। तीसरी शादी दिल्ली की तरन्नुम से की। चौथी शादी उनके साथ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds