January 23, 2025

अवैध डोडा चुरा लेकर जा रही कार बरखेड़ा कला पुलिस ने की जब्त ,आरोपी कार चालक मौके से फरार

logo amp

रतलाम ,10 अप्रैल (इ खबर टुडे ) । अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ जिले में चलाई जा रही मुहीम के तहत बरखेड़ा पुलिस ने अवैध डोडाचूरा लेकर जा रही एक कार को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। मादक पदार्थ लेकर जा रहा आरोपी अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अज्ञात आरोपी को तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीती रात मुखबिर से मिली एक सुचना के आधार पर देवगढ व सोमचिडी के बीच कच्चे रास्ते से जा रही एक टाटा इण्डिगो कार क्रमांक MP13TA3046 को घेराबंदी कर रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमे दो काले कलर के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका भरा हुआ पाया गया जिसका कुल वजन 28 किलो ग्राम( किमती 84,000 हजार) था। अज्ञात कार चालक आरोपी कच्चे रास्ते एवं अधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने अवैध डोडा चुरा और टाटा इण्डिगो कार को विधिवत जप्त करते हुए फरार अज्ञात आरोपी के विरुध्द धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर लिया है ।

अवैध डोडा चुरा जब्त करने में निरी. टी.एस.डावर, उनि. हरिसिंह बडेरा, उनि. पी.एस. राणावत, स.उनि. नानुराम दसोरिया, आर.388 ओमरावत, आर. 462 मृत्युंजयसिंह , आर. चालक 124 नीरज पंवार, आर.996 दीपक माली पुलिस थाना बरखेडाकला का सराहनीय योगदान रहा है।

You may have missed