mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Janata curfew:बैंडबाजा, बारात और डीजे, तीनों पर कर्फ्यू उल्लंघन का केस, पुलिस ले गई थाने

इंदौर,04 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना में धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त है। फल-सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही पुलिस ने सोमवार को बैंड-बाजा, बाराती और डीजे वालों को थाना दिखाया। तीन थानों में उनके विरुद्ध अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए।

मल्हारगंज थाना पुलिस के मुताबिक बियाबानी निवासी दिलीप बसोड़ के खिलाफ धारा 188 का केस दर्ज किया है। दिलीप की बड़ा गणपति मंदिर के समीप बैंड-बाजे की दुकान है। प्रतिबंध के बावजूद वह दुकान खोलकर बैठा हुआ था। इसी तरह सिमरोल थाना पुलिस ने रंजीत पुत्र सोनू भिलाला निवासी महीगांव और रामसिंह पुत्र सोपा निवासी गाजिंदा को डीजे की गाड़ी ले जाते हुए पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक आरोपित आयशर( एमपी-13-जीए-3384) में डीजे सेट लगाकर ले जा रहे थे। खुड़ैल थाना पुलिस ने जामनिया खुर्द स्थित एक कार्यक्रम स्थल पर कार्रवाई करते हुए शादी समारोह में शामिल मोहनलाल (पलासिया), मुकेश मिथोरिया (जामनिया खुर्द) के खिलाफ केस दर्ज किया है।

नंदानगर में खुला था बाजार, चार दुकानदारों पर केस

शहर में भी विभिन्ना जगहों पर दुकानें खुल रही हैं। परदेशीपुरा थाना पुलिस ने एक साथ चार दुकानों पर कार्रवाई की। टीआइ अशोक पाटीदार के मुताबिक नंदानगर में अभय (कमल ट्रेडर्स), श्रीराम (श्री किराना), महेश साहू (साहू ट्रेडर्स), मनीष (गैरेज वाला) के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी तरह पलासिया थाना पुलिस ने दिशा इंटरप्राइजेस के संचालक प्रखर दुबे और हीरानगर थाना पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button