आयुष्मान भव: अभियान के दौरान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन, 50 से अधिक व्यक्तियों ने पंजीयन कराकर मृत्यु उपरांत अंगदान/देहदान की स्वीकृति दी
रतलाम,30 सितम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर आयुष्मान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। मेलों के दौरान आमजन को स्वास्थ्य एवं परामर्श सेवाऐं, आभा आईडी बनाने, स्वच्छता अभियान तथा आयुष्मान के पात्र हितग्राहियों के ई- केवायसी करने तथा अंगदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वैच्छिक आधार पर रजिस्ट्रेशन आदि की प्रक्रिया संपन्न की गई।
सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बतया कि मृत्यु उपरांत देहदान/ अंगदान की इच्छा रखने वाले व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन https://notto.abdm.gov.in/ लिंक पर जाकर अपना आधार कार्ड / आभा आई.डी. नंबर डालकर ओटीपी प्राप्त करके सहजता से करवा सकते हैं। रतलाम जिले में आज 50 से अधिक व्यक्तियों द्वारा देहदान के लिए ऑनलाईन लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिले में अब तक लगभग 7 लाख 50 हजार व्यक्ति अपना आभा आई.डी. (डिजिटल हेल्थ कार्ड का आई. डी.) नंबर जनरेट करवा चुके हैं तथा जिला प्रदेश में 8 वें क्रम पर हैं।
इस आई.डी . बनवाने का लाभ यह है कि एक बार आई.डी. नंबर प्राप्त होने के बाद किसी भी अस्पताल में अपना उपचार कराने पर पूर्व में कराई गई समस्त जांच एवं उपचार के लिए प्राप्त की गई दवाईयां आदि मरीज के स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति पता करने के लिए पूर्व की समस्त हिस्ट्री एक क्लिक पर प्राप्त हो जाती है। आभा आई. डी. की लिंक से सभी सरकारी और निजी अस्पतालों सहित अस्पतालों से संबंधित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता आदि सभी की जानकारी सॉफ्टवेयर में अपलोड की जा रही है ताकि किसी को भी बीमार होने पर पुराने उपचार एवं बी. पी. शुगर अथवा पूर्व में कराए गए ऑपरेशन/सर्जरी की पूरी जानकारी ऑनलाईन मिल सकेगी। आभा आई. डी. बनवाने के लिए नजदीकी शासकीय अस्पताल, अपने क्षेत्र की आशा, ए.एन.एम. से संपर्क करके पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।