December 26, 2024

Attractive Decoration : आजादी की सालगिरह,तिरंगी रोशनी में नहाई ईमारतें,शहर में कई जगह आकर्षक सजावट

तलाम,14 अगस्त (इ खबरटुडे)। आजादी की पचहत्तरवीं सालगिरह पूर्व संध्या पर पूरे शहर में आकर्षक साजसज्जा की गई है। सारी सरकारी ईमारतों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। कलेक्टोरेट भवन विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यहां तिरंगी विद्युत सज्जा लोगों का मन मोह रही है।

स्वतंत्रता की वर्षगांठ के मौके पर शासकीय भवनों को सजाने की परंपरा है,लेकिन यह पहला मौका है,जब कलेक्टोरेट के नया भवन तिरंगी रोशनी में नहाया हुआ है। तिरंगी रोशनी में कलेक्टोरेट भवन बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है। शहर के कई चौराहों पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है,जो स्वतंत्रता समारोह के उत्साह में वृद्धि कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds