January 22, 2025

रतलाम / नगरीय निकायों में स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत 3429 हितग्राहियों को 6 करोड़ 79 लाख की सहायता प्रदान की गई

swarojgaar

रतलाम,03 अगस्त(इ खबर टुडे)। जिले के नगरीय निकायों में शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत 3 हजार 429 हितग्राहियों को 6 करोड़ 79 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण किए जा रहे हैं, जिन योजनाओं में हितग्राही लाभान्वित किए गए हैं उनमें स्वरोजगार योजना, समूह बैंक लिंकेज एवं पीएम स्वनिधि प्रमुख है।

बताया गया है कि पीएम स्वनिधि के प्रथम चरण में 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता हितग्राहियों को बगैर ब्याज ऋण राशि के रूप में प्रदान की गई है। इस योजना में 1902 हितग्राहियों को 190.20 लाख रूपए का ऋण उपलब्ध कराया गया। द्वितीय चरण की 20 हजार रूपए बगैर ब्याज का ऋण उपलब्ध कराने की योजना में 1169 हितग्राहियों को 233 लाख रूपए ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार तृतीय चरण की योजना में 252 हितग्राहियों को 12 लाख रूपए ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई है।

इसके अलावा स्वरोजगार योजना में 73 हितग्राहियों को 55.29 लाख रुपए एवं समूह बैंक लिंकेज में 3429 हितग्राहियों को 679.67 लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी निकायों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

You may have missed