September 29, 2024

आश्रम की जमीन का विवाद : प्रशासन आया हरकत में,आश्रम के समीप सभी अवैध अतिक्रमण तोड़े ,कार्यवाही के दौरान एक युवक ने किया खुद को आंग लगाने का प्रयास :देखिये वीडियो

रतलाम,17 मार्च (इ खबरटुडे)।शिवरात्रि पर अमृत सागर तालाब के समीप स्थित फलाहारी बाबा के आश्रम हुए विवाद को लेकर प्रशासन बुधवार को हरकत में आया। प्रशासन ने आश्रम के समीप बने हुए एक दर्जन से अधिक अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद भूमि निगम को सौप दी। मौके पर कार्यवाही से भड़के एक व्यक्ति ने खुद को आंग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार बीते 4 दिन पूर्व डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमृत सागर तालाब के समीप स्थित फलाहारी बाबा के आश्रम की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया था। जिसमे एक पक्ष के व्यक्ति को सर में गंभीर चोट आ गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आश्रम और उसके पास ही बनी एक दरगाह के समीप बने अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।

इस दौरान दरगाह के समीप रहने वाले परिवार के एक व्यक्ति ने अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया और खुद को आग लगाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान मोके पर माणक चौक थाना प्रभारी अय्यूब खान,हाट चौकी प्रभारी आशीष पाल ,रोशन राठौर ने युवक को पकड़ कर हिरासत में लिया। इस दौरान पुरे क्षेत्र में हड़कंप मंच गया।कार्यवाही के दौरान मौके पर एसडीएम अभिषेक गेहलोत,सीएसपी हेमंत सिंह चौहान ,तहसीलदार श्रीमती अनीता चोकोटिया समेत शहर के सभी थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

मामला यह था
फलाहारी बाबा का आश्रम जिस भूमि पर स्थित है,उस भूमि पर कुछ लोग अवैध कब्जा करना चाहते है। आश्रम के स्थापित होने से उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है। इसी वजह से ये असमाजिक तत्व आश्रम समिति से जुडे लोगों के साथ मारपीट कर उन्हे डराने का प्रयास कर रहे है,जिससे कि आश्रम समिति से जुडे लोग डर जाए और जमीन पर असामाजिक तत्व अïवैध कब्जा कर सके। इस बीच शिवरात्रि पर हुए विवाद के बाद प्रशासन ने बुधवार ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds