January 24, 2025

गांधीनगर कोर्ट ने रेप के मामले में आसाराम बापू को ठहराया दोषी, सजा का एलान कल

Asaram-bapu-

गांधीनगर , 30जनवरी (इ खबर टुडे)। गुजरात में गांधीनगर की कोर्ट ने शिष्या से रेप के मामले में कथावाचक आसाराम बापू को दोषी ठहराया है। इस मामले में सजा का ऐलान गुरुवार को होगा। ये मामला साल 2013 का है, जिसमें सूरत की दो बहनों से आसाराम बापू पर रेप का आरोप लगाया था।

इस मामले में आसाराम का बेटा नारायण साईं भी आरोपी था। गांधीनगर सेशन कोर्ट ने इसी केस में आसाराम बापू को दोषी ठहराया है। इस मामले में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायियों को भी आरोपी बनाया गया था। लेकिन इन सभी को गांधीनगर कोर्ट ने बरी कर दिया था।

रेप का लगा था आरोप
साल 2013 में सूरत की दो बहनों ने नारायण साईं और उसके पिता आसाराम के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। छोटी बहन ने शिकायत में कहा था कि नारायण साईं ने 2002 से 2005 के बीच उसके साथ बार-बार रेप किया। लड़की के मुताबिक, जब वह सूरत में आसाराम के आश्रम में रह रही थी, तब उसके साथ रेप हुआ था। उसकी बड़ी बहन ने कहा था कि अहमदाबाद में आश्रम में आसाराम ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

10 सालों से जेल में है आसाराम बापू
आसाराम बापू इस समय जोधपुर की एक जेल में बंद है। उन्हें 2013 में अपने जोधपुर आश्रम में एक 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने का दोषी पाया गया था। 2018 में, जोधपुर की एक कोर्ट ने उन्हें इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बता दें कि आसाराम 10 सालों से जेल में बंद है और उनकी उम्र 80 साल से ज्यादा हो गई है।

You may have missed