चुनाव आचार संहिता लागू होते ही पुलिस हुई सख्त,वाहन से नेमप्लेट हटाने की बात पर पुलिस से भिडे बिलपांक सरपंच,सरकार बनने पर ” देख लेने” की दी धमकी (देखिए लाइव विडीयो)
रतलाम,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही पुलिस और प्रशासन नियमों को लेकर सख्ती दिखाने लगा है। वाहनों पर नम्बरों के अलावा अन्य प्रकार की नेमप्लेट इत्यादि को हटाया जा रहा है। इसी बात को लेकर सरपंच पद पर आसीन एक भाजपा नेता,दोबत्ती चौराहे पर पुलिस वालों से भिड गए और चनाव नतीजे आने के बाद पुलिस को “देख लेने” की धमकी भी दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यातायात पुलिस द्वारा दो बत्ती चौराहे पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। दोपहर करीब साढे बारह बजे पुलिसकर्मियों ने वहां से गुजर रही एक काले रंग की कार को रोका। यह कार बिलपांक के सरपंच श्रवण पाटीदार की थी। इस कार पर नम्बर प्लेट के उपर बडे अक्षरों में सरपंच बिलपांक लिखी हुई एक बडी नेमप्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने जब इस नेमप्लेट को हटाने को कहा तो भाजपा नेता सरपंच श्रवण पाटीदार आगबबूला हो गए और पुलिसकर्मियों को धमकाने लगे। उन्होने पुलिसवालों को कहा कि कलेक्टर साहब जैसे का ट्रांसर हो सकता है,तो तुम क्या चाज हो? श्री पाटीदार ने कहा चुनाव के बाद जब हमारी सरकार आ जाएगी,तो “एक एक को देख लेंगे”।
पुलिसकर्मियों ने जब सरपंच लिखी प्लेट को हटाया तो श्री पाटीदार यह प्लेट अपने साथ ले जाने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हे ऐसा करने से रोकते हुए बताया कि नियमानुसार इस प्लेट को जब्त किया जाएगा और उन्हे इसका जुर्माना भी भरना पडेगा। इस पर श्री पाटीदार की वहां मौजूद पुलिस अधिकारी यातायात सूबेदार अनोखी लाल परमार से जमकर बहस हुई। श्री पाटीदार ने पुलिस अधिकारी श्री परमार की बात अपने किसी वरिष्ठ नेता से भी करवाई,लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला और आखिरकार उन्हे पांच सौ रुपए की रसीद कटवाना पडी।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कुछ मीडीयाकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। जब मीडीयाकर्मी इस घटनाक्रम का विडियो बना रहे थे,तो श्री पाटीदार ने मीडीयाकर्मियों को भी धमकाया। उन्होने कहा कि सरकार बनने के बाद वे सबका हिसाब बराबर कर लेंगे।