January 24, 2025

चोरी के आरोपी को पकड़ने पहुंची गंगापुर पुलिस से विवाद कर आरोपी को छुड़ाया, 6 पर केस दर्ज

mds

मंदसौर ,01 दिसम्बर (इ खबरटुडे/बृजेश परमार)।मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बादरी में राजस्थान की गंगापुर पुलिस के हाथों से सोने के जेवर चोरी मामले में आरोपी को दबाव बनाकर कुछ लोग महिलाओं के साथ मिलकर पुलिस से बहसबाजी व छिनाझप,छुड़ाकर भाग निकले। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर नारायणगढ़ पुलिस ने 6 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

नारायणगढ़ पुलिस के अनुसार पिपलिया-मनासा मार्ग पर बादरी के निकट बुधवार सुबह यह घटनाक्रम हुआ। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में चोरी कर कार से भागे आरोपियों के पीछे भीलवाड़ा पुलिस लगी हुई थी। इन्हें पकड़ने के लिए भीलवाड़ा पुलिस पहले मनासा पहुंची, बाद में कार का पीछा किया और उसे बादरी के यहां रोक लिया। इसमें सवार महिलाएं व युवक पुलिस से विवाद करने लगे और आरोपी को पुलिस के साथ नहीं ले जाने दिया।

काफी देर तक पुलिस से आरोपी को छुडाने के लिए महिलाओं का विवाद चलता रहा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सूचना पर नारायणगढ़ पुलिस मौके पहुंची, लेकिन उससे पहले महिलाएं व युवक आरोपी को भीलवाड़ा पुलिस की पकड़ से छुड़ा कर भाग चुके थे।

नारायणगढ़ टीआई तेजेन्द्रसिंह सेंगर ने बताया गंगापुर पुलिस की रिपोर्ट पर नारायणगढ़ पुलिस ने चोरी के संदिग्ध आरोपी हाड़ी पिपलिया निवासी संजय मालवीय को छुडाने के मामले में संजय के साथ ही शिवा, विपिन, शानू, प्रीति व हीना मालवीय के अलावा चार अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार राजस्थान भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के गांव खजूरिया श्याम के दर्शन करने गई तीन महिलाओं के गले से सोने के जेवर, चेन चोरी हो गए थे, महिलाओं ने बताया आइस्क्रीम की गाड़ी पर भीड़ में गले से चेन खिंचकर महिलाएं भागी, इस दौरान एक संदिग्ध महिला नीमच जिले की हाड़ी पिपलिया निवासी ललिता को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महिला से पुलिस पूछताछ के दौरान संजय का नाम सामने आया था, इसी मामले में उसे पकड़ने के लिए गंगापुर पुलिस यहां आई थी।

You may have missed