November 22, 2024

Dacoit Arrested : पुलिया के नीचे बैठकर,पैट्रोलपंप लूटने की योजना बना रहे थे,पुलिस ने धर दबोचा,पिस्टल,तलवार और गाडियां भी जब्त

रतलाम,03 अगस्त (इ खबरटुडे। शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने पैट्रोलपंप पर लूट की योजना बना रहे एक गैैग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गैैग के दो आरोपी मौका पाकर भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और तलवार जैसे हथियारों के साथ साथ दो गाडियां भी जब्त की है।

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि बीती रात मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने घटला ब्रिज के नीचे घेराबन्दी की। ब्रिज के नीचे सात लोग संदिग्ध अवस्था में मौजूद थे। पुलिस की घेराबन्दी के दौरान दो आरोपी वहां से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मौके से 315 बोर का एक अवैध कट्टा ,दो जिन्दा कारतूस,तलवार,चाकू, एक अपाचे मोटर साइकिल और एक छोटा हाथी लोडींग वाहन बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे आसपास के किसी पैट्रोल पंप या हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को लूटने की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कमल किशोर पिता गोरधन मालवीय 19 नि. नयागांव,चिराग पिता महेन्द्र पटेल 19 नि.त्रिलोक नगर,प्रदीप पिता मांगीलाल दामोदर 20 नि.नयागांव,प्रवेश पिता सुरेश वर्मा 20 नि.गणेश नगर नयागांव,और पंकज पिता सुरेश वर्मा गणेश नगर नयागांव शामिल है। जबकि दो आरोपी कल्लू पिता कमलेश साठिया नि.विरीयाखेडी और अन्ना साठिया पिता कमलेश साठिया नि.मेघनगर स्टेशन के पास,मौका देखकर फरार हो गए। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। सभी आरोपियों के विरुद्ध डकैती की योजना बनाने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों से जब्त वाहनों में से मोटर साइकिल चोरी की होने की आशंका है। पुलिस इसकी भी जाँच कर रही है। टीआई श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए सभी आरोपी आदतन अपराधी है और इनके विरूद्ध विभिन्न पुलिस थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

You may have missed