January 23, 2025

Encroachment : रविवार को भी जारी रही गुंडा विरोधी मुहिम,जय भारत नगर में तोडा मकान,धानमंडी में भी हुई कार्यवाही (देखे विडियो )

atikraman

रतलाम,23 जनवरी (इ खबर टुडे )। गुंडो, सटोरियो के खिलाफ शुक्रवार शाम से शुरू हुई कार्रवाई रविवार को भी जारी है। प्रशासन और पुलिस की टीम ने जयभारत नगर में रईस उर्फ कालू का मकान जेसीबी और पोकलेन मशीन से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया । इसके बाद प्रशासन की टीम धानमंडी पंहुची और यहाँ भी एक माकन तोडा गया। इसके बाद टीम अमृत सागर कालोनी के पास श्रीनगर के लिए रावण हो गई।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर शहर में शुक्रवार रात से ही बदमाशों और सटोरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। रविवार को एएसपी इंद्रजीत बाकलवार, सीएसपी हेमंत चौहान, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, तहसीलदार गोपाल सोनी, डीएसपी शीला सुराना सहित कई थाना क्षेत्रों के प्रभारी, भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में उकाला रोड स्थित जयभारत नगर में कार्रवाई के लिए अमला पंहुचा। यहां जेसीबी मशीन की मदद से कालू उर्फ रईस खान के मकान को ध्वस्त किया गया। बताया गया कि कालू मुनीम का काम करता है और उसके मालिक और उसके द्वारा वर्षो से सट्टा करवाने का आरोप है। कार्रवाई के दौरान एहतियातन बल ने आसपास के मकान को भी खाली करवाया।

You may have missed