January 23, 2025

Encroachment Drive : जारी है गुण्डा विरोधी अभियान,मोहन नगर में कुख्यात गुण्डे सड्डू लाला के मकान पर चला बुलडोजर(देखिए लाइव विडीयो)

saddu lala

रतलाम,28 जनवरी (इ खबरटुडे)। शहर के गुण्डा तत्वों के खिलाफ प्रशासन द्वारा चालू की गई मुहिम लगातार जारी है। शुक्रवार को कुख्यात गुण्डे युनूस उर्फ सड्डू लाला के मोहन नगर स्थित तीन मंजिला मकान पर बुलडोजर चलाया गया। सड्डू लाला पर हत्या,हत्या के प्रयास सहित अनेक गंभीर अपराधों के कई प्रकरण दर्ज है।

प्रशासन की टीम दोपहर करीब साढे तीन बजे मोहन नगर पंहुची। उनका निशाना कुख्यात गुण्डे सड्डू लाला (युनूस पिता युसूफ लाला) का तीन मंजिला मकान था। सड्डू लाला ने एमओएस से अधिक निर्माण किया था। जेसीबी ने सड्डू लाला के मकान को ढहाना शुरु किया। यह कार्यवाही करीब एक घण्टा चली। इस दौरान एसडीएम अभिषेक गेहलोत,सीएसपी हेमन्स सिंह चौहान और निगमायुक्त सोमनाथ झारिया समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे। कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। पुलिस बल की तैनाती के चलते प्रशासन की कार्यवाही के दौरान किसी प्रकार का विरोध सामने नहीं आया।

You may have missed