mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

जिले में 10, 11 तथा 13 फरवरी को आयोजित होगा अन्न उत्सव

रतलाम,06 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले में 10, 11 तथा 13 फरवरी को प्रातः 9.00 बजे सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय सुनिश्चित किया जाए।

जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 10, 11 तथा 13 फरवरी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। अन्न उत्सव में माह जनवरी के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा तथा माह फरवरी का नियमित खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जाएगा। अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।

श्री चौधरी ने हितग्राहियों से आह्नान किया है कि यदि उनके द्वारा ई-केवायसी एवं मोबाईल सीडिंग नहीं करवाई गई है तो उसे दुकान के विक्रेता के पास जाकर अनिवार्य रुप से करवा लें ताकि भविष्य में उनके मोबाईल फोन पर उनके द्वारा कितनी सामग्री ली गई है, उसकी सूचना भी प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु खाद्य संचालनालय भोपाल से डी.एस. कटारे क्षेत्रीय प्रबंधक उज्जैन को नियुक्त किया गया है, उनके द्वारा भी जिले में भ्रमण कर अन्न उत्सव आयोजन की मानिटरिंग की जाएगी। उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में यदि कोई कठिनाई, समस्या हो तो जिला स्तरीय पीडीएस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07412-270414 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Back to top button