May 16, 2024

Mandsaur Mandi/मंदसौर मंडी में लहसुन के सही दाम नहीं मिले तो नाराज किसान ने लहसुन के ढेर में लगा दी आग

मंदसौर,18 दिसंबर(इ खबर टुडे)। मंदसौर की कृषि उपज मंडी में शनिवार को अजीब वाकिया हुआ। यहां पर लगभग एक क्विंटल लहसुन लेकर आए किसान ने सही दाम नहीं मिलने पर खुद ही अपने लहसुन के ढेर पर आग लगा दी। किसान को केवल 1400 रुपये प्रति किवंटल का भाव मिल रहा था। घटना के बाद थोड़ी हलचल मची तो फिर मंडी निरीक्षक किसान को मंडी सचिव कार्यालय में भेजा है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के ग्राम देवली का निवासी किसान शंकर पुत्र नंदराम सरफिरा अन्य उपज के साथ लहसुन मंडी में आए थे। उसके लहसुन के ढेर की क़्वालिटी अनुसार 1400 रुपये किवंटल के भाव लगे थे। पर इससे नाराज होकर उसने अपने लहसुन के ढेर में आग लगा दी। किसान का कहना था अभी कम से कम 10,000 रुपये किवंटल का भाव मिलना था सही भाव नहीं मिला तो ढेर में आग लगा दी।

इधर ढेर में आग लगाने से मंडी में हड़कंप मच गया। मंडी निरीक्षक किसान को लेकर मंडी कार्यालय पहुंचे। वहां मंडी सचिव पर्वतसिंह सिसोदिया ने उसे समझाइश दी। और बाद में बयान दर्ज कराने के लिए वायडी नगर थाने पर भी भेजा। मंडी सचिव पर्वतसिंह ने बताया कि किसान अन्य उपज के साथ लगभग 60 किलो लहसुन लेकर आया था। मंडी में क्वालिटी अनुसार ही भाव मिल रहे थे।

पुलिस यह देखेगी कि ढेर में आग लगाने से दूसरे किसानों से फसल को नुकसान तो नहीं हुआ है। उल्लेखनीय हैं कि कुछ समय पहले लहसुन के दाम लगभग 5 हजार रुपये से लगाकर 12 से 15 हजार रुपये किवंटल तक मिल रहे थे। पर अभी कुछ दिनों से दाम कम मिल रहे हैं। इससे किसानों में नाराजगी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds