Temple Attack : संघ प्रमुख भागवत के जम्मू कश्मीर दौरे पर अनंतनाग के मंदिर में तोड़फोड़, श्रीनगर में आतंकी हमला,एक की मौत
नई दिल्ली,03 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा मोहन भागवत के तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे के बीच अनंतनाग में शनिवार को उपद्रवियों ने बरघशेखा भवानी मंदिर में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही श्रीनगर में आतंकियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का दी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार बरघशेखा भवानी मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। बरघशेखा भवानी का मंदिर कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में मट्टन पहाड़ पर है। कश्मीरी पंडितों का यह आस्था का केंद्र है।
नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ”अस्वीकार्य। मैं इस तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करता हूं और प्रशासन खासकर जम्मू-कश्मीर पुलिस से अपील करता हूं कि दोषियों की पहचानकर सख्त सजा दी जाए। पीडीपी नेता नईम अख्तर ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।
श्रीनगर में आतंकियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की
श्रीनगर में आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर आतंकवादियों ने करण नगर में छत्ताबल निवासी मजीद अहमद गोजरी को गोली मार दी। घायल अहमद को नजदीकी एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे है।
विकास की राह में रोड़ा था अनुच्छेद 370-डा भागवत
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के विकास की राह मे एक रोड़ा था जिसे हटा दिया गया है। उन्होंने आगे कहा, ‘आखिर क्यों लोगो ने इसके लिए बलिदान दिया था। आज जम्मू-कश्मीर से इसे हटा दिया गया है और लोग खुश हैं।’ भागवत ने आगे कहा, ‘अनुच्छेद 370 को ही हटाने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया था, अब सभी लोग जम्मू-कश्मीर मे विकास और लोगों के मसलों के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो सिस्टम को बिगाड़ने का काम कर रहे है।’