February 2, 2025

PhD Award : आनंंद त्रिवेदी को मैनेजमेंट विषय पर मिला पीएचडी अवार्ड

phd award
Pro Anand Trivedi

रतलाम 14 सितम्बर(इ खबरटुडे) । असिस्टेंट प्रोफेसर आनंद त्रिवेदी को देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसाफी की उपाधि प्रदान की गई। शोध निर्देशक डॉ. हितेन्द्र बारगल के मार्गदर्शन में मैनेजमेंट विषय पर श्री त्रिवेदी ने अपना शोध तैयार किया था जिसे कुलपति द्वारा अनुमोदित कर पीएचडी अवार्ड प्रदान किया गया।

चार वर्ष तक मार्केटिंग के डिजिटल जनरेशन पर शोध पश्चात डिग्री ऑफ डॉक्टर की उपाधि से नवाजे जाने पर आनंद त्रिवेदी को इष्टमित्रों, परिजनों ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया है। उल्लेखनीय  है कि श्री त्रिवेदी रतलाम जिले के  वरिष्ठ पत्रकार ओम त्रिवेदी के पुत्र है। 

You may have missed