February 15, 2025

हरियाणा में ग्रामीण सफाई कर्मियों के मानदेय में हुई 1 हजार रुपए की बढ़ोतरी

सफाई कर्मियों के मानदेय

सफाई कर्मियों के मानदेय

हरियाणा में ग्रामीण सफाई कर्मियों के मानदेय में हुई 1 हजार रुपए की बढ़ोतरी

हरियाणा सरकार ने

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के मानदेय में एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। अब 15 हजार की बजाय 16 हजार रुपए मासिक मानदेय मिलेगा। इसका 11 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

इसे लेकर विकास एंव पंचायत विभाग द्वारा सभी डीसी, सीईओ जिला परिषद, सभी डीडीपीओ व बीडीपीओ को आदेश जारी कर दिए हैं। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा के राज्य प्रधान देवीराम ने कहा कि सीएम ने 24 नवंबर को जींद में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मानदेय 26 हजार व शहरी कर्मचारियों का 27 हजार करने की घोषणा की थी। एक हजार रुपए बढ़ाकर मजाक किया गया है। देवीराम ने कहा कि एक से तीन मार्च तक सभी भाजपा विधायकों, मंत्रियों व जिलों में लघु सचिवालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। नपा कर्मचारी संघ ने मानदेय न बढ़ाने पर रोष जताया है। राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा, नाराज पालिकाओं, परिषदों, नगर निगमों के सफाई कर्मचारी शनिवार, रविवार को सीएम कैंप हाउस कुरुक्षेत्र में पड़ाव डालेंगे।

You may have missed