November 15, 2024

उज्जैन दुष्कर्म मामले में एक आरोपी ने की भागने की कोशिश, पैर में लगी चोट, 2 पुलिसकर्मी भी घायल

उज्जैन,28सितंबर(इ खबर टुडे)। उज्जैन दुष्कर्म मामले में पुलिस कस्टडी से एक आरोपित ने भागने का प्रयास किया। आरोपी भारत सोनी निवासी नानाखेड़ा भागने के दौरान गिर गया, जिससे उसके पैर में चोट लग गई। आरोपित भारत को पकड़ने की कोशिश में दो पुलिसकर्मी भी गिरकर घायल हो गये।

पुलिस आरोपी भारत को घटनास्थल जीवन खेड़ी लेकर गई थी। भारत ने नक्शा मौका बनाने के दौरान पुलिस को धक्का देकर भाग निकला। इस दौरान वह गिर गया, जिससे उसके हाथों पर में चोट लगी है। आरोपी को पकड़ने लिए भागे साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव और प्रधान आरक्षक सुनील को भी चोट लगी है।

पुलिस प्रेसवार्ता में करेगी खुलासा
बीते दिनों उज्जैन में हैवानियत की शिकार हुई बच्ची को लेकर पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। पुलिस प्रेसवार्ता में इस घटना के में तथ्यों का खुलासा कर सकती है। बीते दिनों हुई इस घटना और बाहर आई तस्वीरों ने सब को झकझोर कर रख दिया था। जब हैवानियत की शिकार हुई बच्ची मदद के लिए घंटो सड़कों पर भटकती रही और अंततः बेहोश अवस्था में पाई गई थी।

झुग्गी बस्ती में रहता आरोपी
आरोपी को पुलिस ने आज सुबह ही गिरफ्तार किया था। आरोपी का नाम भरत सोनी है। जो उज्जैन की ही झुग्गी बस्ती का रहने वाला है और ऑटो चलाने का काम करता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची के साथ जीवनखेड़ी में दुष्कर्म किया।

सतना की रहने वाली है पीड़िता
सामने आई जानकारी के अनुसार बच्ची सतना जिले की रहने वाली है। जैतवारा थाने में 25 सितंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई है। 12 वर्षीय मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कुल पांच आटो चालकों को हिरासत में लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। बच्ची इन पांचों आटो चालकों के संपर्क में आई थी। सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हुई।

You may have missed

This will close in 0 seconds