November 14, 2024

तीन दिन मध्य प्रदेश दौरे पर अमित शाह, महाकाल मंदिर में दर्शन कर आम सभा को करेगे संबोधित

उज्जैन,28अक्टूबर(इ खबर टुडे)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और रीवा क्षेत्र की चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री एक दिन उज्जैन में बिताएंगे जहां वह महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे।

अपने दौरे के अंतिम दिन 30 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री इंदौर क्षेत्र की 37 विधानसभा सीटों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इंदौर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री सीधे ग्वालियर जाएंगे। यहां वह चंबल क्षेत्र में एक बैठक में भाग लेंगे। मालूम हो कि इस क्षेत्र में कुल 34 विधानसभा सीटें हैं।

गृहमंत्री अमित शाह पहले 28 अक्तूबर 2023 को उज्जैन आने वाले थे, लेकिन अब वे 29 अक्तूबर 2023 को उज्जैन आएंगे। उज्जैन में वे शाम पांच से 5:30 के बीच विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद टावर चौक पर उज्जैन उत्तर विधानसभा और उज्जैन दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए एक विशाल आमसभा को संबोधित भी करेंगे।

You may have missed

This will close in 0 seconds