November 23, 2024

Chunri Kalash Yatra : मातारानी की उपासना में अम्बर ग्रुप ने निकाली भव्य चुनरी कलश यात्रा,हजारो श्रद्धालु महिला पुरुष हुए शामिल (देखिए लाइव विडियो)

रतलाम,27सितंबर(इ खबर टुडे)। नवरात्रि के पावन पर्व पर अंबर ग्रुप द्वारा शहर में सर्व सनातन धर्म एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को चुनरी कलश यात्रा निकाली गई । जवाहर व्यामशाला श्रम शिविर से निकली चुनरी,कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सेदारी की । यात्रा प्रारंभ होने से पहले व्यायामशाला सरंक्षक दौलत पहलवान ने पूजन के बाद महिलाओं के सिर पर कलश रख कर यात्रा प्रारंभ करवाई ।

चुंदरी कलश यात्रा में आगे माँ कालिका अपने नो रूपो की देवियों के साथ यात्रा का नेतृत्व करते हुए चल रही थी । डीजे और ढोल ढमाकों के साथ निकली यात्रा में महिलाएं लाल चुनरी की साड़ी धारण कर निकली , जिनके सिर पर मंगल कलश और श्रीफल रखा था । जवाहर व्यामशाला श्रम शिविर से निकली चुनरी कलश यात्रा, सैलाना बस स्टैंड , ओवर ब्रिज, राम मंदिर चौराहा, जवाहर नगर सब्जी मंडी,जवाहर नगर सी कॉलोनी,अंबे माता मंदिर , बीमा हॉस्पिटल चौराहा, अलकापुरी मुक्तिधाम रोड, होते हुए अलकापुरी अंबेमाता चौक, पहुंच कर समाप्त हुई । चुनरी कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा एवं दौलत पहलवान को साफा बांध कर स्वागत किया गया । माता रानी की उपासना में लगी मातृशक्तियो का उत्साह देख कर दौलत पहलवान का सीना गर्व से फूल कर 48 इंच का हो गया ।

चुनरी कलश यात्रा में सुरेश जाट , जगदीश पहलवान , धन्ना उस्ताद , अश्विन जयसवाल , सन्तोष जाट , सूरज जाट , वैभव जाट , अम्बर जाट , मंयक जाट , गौरव जाट , अमन जाट , अभिषेक जाट, अकील, जयेश राठौड़ , शैलेन्द्र सिंह अष्ठाना, आशीष चौपड़ा , दिलीप कैथवास , ओमजी , विजय सिंह चौहान , हितेष पैमाल, अनिल पुरोहित, पार्षद कविता व्यास , प्रेमलता दवे , वंदना पुरोहित सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

You may have missed