January 23, 2025

आलोट पुलिस को मिली मोटर सायकल चोरो को पकडने में सफलता;दो चोरो के कब्जे से कुल 5 मोटर सायकल बरामद

mc chor

रतलाम,18 जून(इ खबर टुडे)। जिले भर में मोटर साइकिल चोरी की बढाती वारदातों के बीच जिले की अलॉट पुलिस को मोटर साइकिल चोरो को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की गई पांच मोटर साइकिल बरामद की है। चोरो ने ये वाहन आलोट रेलवे स्टेशन और कोटा तरफ से चुराए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनांक 26 मई 24 को रेल्वे स्टेशन के सामने आलोट से फरियादी आदम पिता फरीद मंसुरी उम्र 52 साल साल निवासी बरखेडा कला की एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP 43 ED 3047 चोरी होने की रिपोर्ट पर अप क्र 342/2024 धारा 379 भादवि का अपराध कायम किया गया था। इसी तरह दिनांक 02जून 24 रेल्वे स्टेशन के सामने आलोट से फरियादी नेपाल सिंह पिता अर्जुन सिंह जाति सो. राजपुत उम्र 42 साल निवासी सेदरा थाना उन्हैल नागेश्वर जिला झालावाड की हिरो कम्पनी मोटरसायकील एच.एफ.डीलक्स जिसका रजि. क्र. RJ 17 SP 9026 चोरी होने की रिपोर्ट पर अप क्र 347/2024 धारा 379 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे किया गया ।

उक्त अपराध मे चोरी गई मोटर सायकलो की तलाश व आरोपियो गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम आलोट द्वारा तत्काल घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये एवं मुखबिर सक्रीय किये गये। मुखबीर से प्राप्त सुचना के आधार पर दिनांक 18 जून 24 को आरोपी शंकर सिंह पिता मानसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 26 साल निवासी चौहानो का खेडा थाना बडोद जिला आगर हाल मुकाम पुलिया के नीचे बोरखेडा थाना बोरखडा कोटा राजस्थान व बबलु सिंह पिता मोहन सिंह झाला जाति राजपुत उम्र 25 साल निवासी कोकडाखान थाना मोडक जिला कोटा राजस्थान को नाकाबंदी करके उन्हेल नागेश्वर रोड खेडापति हनुमान मंदिर के सामने से पकडा गया।

पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से अप क्र 342/2024 मे चोरी गई मोटर सायकल को जप्त किया। आरोपियों से की गई पूछताछ में आरोपियों ने आलोट रेल्वे स्टेशन से एक अन्य मोटर सायकल व कोटा तरफ से तीन मोटर सायकल चोरी करने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियो की निशादेही पर चार मोटर सायकलो को जप्त किया । पुलिस द्वारा आरोपियो का पीआर लिया जाकर अन्य चोरी के अपराधो मे पुछताछ की जा रही है। आरोपियो से अभी तक कुल 5 चोरी की मोटर सायकल किमती करीब 3.5 लाख रुपये को जप्त किया जा चुका है।

1.शंकर सिंह पिता मानसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 26 साल निवासी चौहानो का खेडा थाना बडोद जिला आगर हाल मुकाम पुलिया के नीचे बोरखेडा थाना बोरखडा कोटा राजस्थान
2.बबलु सिंह पिता मोहन सिंह झाला जाति राजपुत उम्र 25 साल निवासी कोकडाखान थाना मोडक जिला कोटा राजस्थान

उक्त दोनो आरोपियो से थाना बोरखेडा कोटा राजस्थान मे अप क्र 277/2023 धारा 379 भादवि मे तीन मोटर सायकलो को पुर्व मे जप्त किया जा चुका है।

1.एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जिसके इंजन नम्बर HA11ENK5C07392 व चेसिस नम्बर MBLHAW026K5C03956 मोटर सायकल क्रमांक MP 43 ED 3047 (अप क्र 242/2024 का मश्रुका)
2.एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जिससे चेसिस नम्बर MBLHA11ATG4K05285, इंजन नम्बर HA11EJG4K03896, मोटर सायकल क्रमांक RJ 17 SP 9026(अप क्र 247/2024 का मश्रुका)
3.काले सिल्वर रंग की स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल जिसके चेसिस नम्बर MBLHAW115L4G05528, इंजन नम्बर HA11EVL4G05153,
4.काले सिल्वर रंग की स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल जिसके चेसिस नम्बर MBLHAW11797N4K02196, इंजन नम्बर HA11EVN4K01914,
5.काले सिल्वर रंग की एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जिसके चेसिस MBLHAW028K4K03413, इंजन नम्बर HA11ENK4K04536

मोटर साइकिल चोरो को पकड़ने में निरी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, थाना प्रभारी आलोट, उनि मनोज पाटीदार, प्रआर 528 अमित भावसार, प्रआर 136 कोदर सिंह चारेल, सायबर प्रआर मनमोहन शर्मा, आर 197 धीरज सिंह, आर 508 आदिल खान, आर 1177 शुभम सिंह, आर 955 रोनक पोरवाल, आर 675 थामस थाभर, आर 604 कमल सिंह आर चालक धर्मेन्द्र, सायबर आरक्षक विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर तुषार सिसोदिया, आर राहुल पाटीदार की मुख्य भुमिका रही है।

You may have missed